Sunday, December 5, 2010

कांग्रेसी होना पाप ,शर्मिदगी या बेशर्मी !!!!!!

आज जिस प्रकार कांग्रेस और उसके कर्ता धर्तावो के वर्तमान के काले कारनामे ,बेशर्मी ,एतिहासिक बेहूदगीया और रास्ट्र विभाजक रोल सामने आ रहा हे तो उसका आम कार्यकर्त्ता "'अवेध कंवारी गर्भवती "' के समान पेट और मूह छिपाता फिर रहा हे !जिस "' मोमिनो क्रिश्चना अवतार "' को उदारक समझ रहे थे उसको मगध वासियों ने "'माँ जाया "'(बिलकूल नंगा सूत के धागे तार भी ना हो तन पे )कर दिया |आम कांग्रेसी को अपना भविष्य श्या दिख रहा हे ,वो धोबी का कुता बन गया हे ,उसकी सारी आशाये डूब गयी हे ,एक आम आदमी उस से आसान सा ये सवाल करता हे की "'इतनी महंगाई क्यों हे कांग्रेस राज में"' तो वो बगले झाँकने लगता हे ?क्या जवाब दे ?जबकि इसके उलट कांग्रेस का शीर्ष नेत्रत्व बेशर्म और बेगेरत हो गया हे इतना हो गया हे की शर्म ही शरमा जाये !!
एक अंग्रेजी अफसर दुवारा स्थापित अंग्रेजी सरकार की सेफ्टी वाल्व भद्र जानो की कांग्रेस एक दिन सत्ता की भद्दी और नंगी निगोड़ी बन जाएगी उसे भी नहीं पता था |जबकि महात्मा गाँधी ने आजादी मिलते ही इसे तुरुन्त इसे समाप्त करने का सुझाव दिया था ,लेकिन फिर नेहरु का सत्ता सवप्न केसे पूरा होता ?नेहरु का वंश वाद बनाम कांग्रस एक ही हो गया तब कांग्रेस का आम कार्यकर्त्ता और आम जनता सुचना और ज्ञान के अभाव में उन्हें नायको की तरह मानती रही ,स्कूलों के पाठयकर्मो और तत्कालीन सुचना तंत्र में भी इतिहास और समसामयिक घटनावो को तोडा मरोड़ा गया ,लेकिन वर्तमान में भला हो इन्टरनेट का जिसकी अबाध और तात्कालिक आसान पहुँच ने एक एक हर सच्चाई को उजागर किया हे जिस से अब तक भारत किएक बड़ी विभाजक व् हिन्दू विरोधी शक्ति कांग्रेस मना करती आई हे और खुद की सच्चाई का गर्भपात करती आई हे |नयी पीढ़ी में इन्टरनेट की तेज पहुँच ने सत्ता की लोंडी से पटरानी बनी कांग्रेस को नंगा कर दिया हे और रही सही कसर इसके शीर्ष पर बेठे सत्ता के दलालों के घोर काले कारनामो और मेगा घोटालो के डेली सोप ने शुद्र जाजम उठाऊ कांग्रेसी कार्य करतावो को शर्मसार और की कर्तव्य मूढ़ कर दिया हे |
जबकि नवीन पीढ़ी में कोई भी इस एताहिसिक भारतीय कलंक से बिलकुल जुड़ना नहीं चाहता जो की अपने पुरातत्व रूप में नेहरु नेत्र्तव के समय से ही नग्न हो कर अब अश्लीलता के अवल दर्जे तक जा पहुंची हे इसका उदाहरन अभी राहुल गाँधी दुआरा किये गए बिहार चुनाव प्रचार से पता चलता हे की युवा पीढ़ी दुआरा कांग्रेस को नकार दिया गया हे |हेर देश के नागरिको को अपने रास्ट्र के स्वाभिमान पे गर्व होता हे ,और वो इसे सर्वोच्च देखना चाहता हे ,उसे ज्ञान हो चूका की किस तरह के खेल से कांग्रेस ने सच्चाई से खेल खेल के इसका गर्भपात बार बार किया ,देश को तीन टुकडो में बांटा और राज किया आज देश का हर यूवा भाई नरेन्द्र मोदी की तरफ आशा की तरफ देख रहा हे की आप देश की बागडोर संभाल के इस देश को बर्बाद होने से बचा लीजिये |
आज कांग्रेसी होना एक गाली के समान हो गया हे ,आम कांग्रेसी को हमेशा ये महसूस होता हे की में कंही किसी रास्ट्रदरोही की अवेध संतान तो नहीं ?,आलाकमान के काले श्या कारनामे का मुझे क्यों झूठा सर्थन करना पड़ता हे ?,उसे ये भी महूस होता हे की अब मुझे इस घुटन से बहार निकलना चाहिए ?वो सोचता हे की मुझे उम्र भर जाजम ही उठानी पड़ेगी ?वो सोचता हे की उसके बाप ने भी जाजम उठाते और खानदानी गुलामी में ही दम तोडा हे क्या उसे भी ऐसा करना पड़ेगा ? उसे तकलीफ होती हे की उसकी पार्टी की रीति नीतिया उसी की कोम बहुशंखक हिंदुवो के खिलाफ हे हे लेकिन उसे पार्टी आलाकमान से सहमत होना पड़ता हे ?वो काफी लोगो द्वारा वर्ण संकर बुलाया जाना पसंद नहीं करता हे क्योकि उसकी पार्टी धर्म निरपेक्ष हे जिसका अर्थ होता हे की "'या तो अपने बाप का पता नहीं या सभी को ही अपना बाप मानता हो "'जबकि वो रोज पूजा पाठ करता हे ?उसे डर हे की उसकी पार्टी कांग्रेस के काले कारनामे देखते हुवे दोनों का भविष्य अन्धकारमय हे ?उसे सबसे बड़ी चिंता उस दिन की हे जब मुस्लिम तुस्टीकरण के चलते उसके बच्चे ही भाई जान कहलायेंगे और नमाज पढेंगे ?रास्ट्रवादी भी खुद को नहीं बता सकता कांग्रेस में ये गाली हे ,क्योकि विभाजनकारी शक्तिया नाराज हो जाएगी ?
अब क्या कंहा जाये ?या आम कांग्रेसी कार्यकर्त्ता नकटा हो जाये लेकिन क्यों सारा माल मलाई तो आलाकमान खा गया ?वो हेरान हे परेशान हे ,अवेध कंवारी गर्भवती के समान शर्मिंदा लज्जित भी हे और आलाकमान बेशर्म |आने वाले समय में इस पार्टी के कार्यकर्त्ता और पार्टी दोनों अपनी बड़ी मम्मी और अवतार मोमिनो क्रिश्चना के बगेर अनाथ पाएंगे क्योकि अभी से खरबों रुपयों का स्टॉक बना लिया हे वो इटली में होंगे |
वन्देमातरम

10 comments:

  1. आपने तो इनको पूरा नंगा कर दिया।

    ReplyDelete
  2. Bahut Dhaardaar Likhaa Hai Bandhu. Likhte Rahe..Shubhkaamnaayen.. Maa Ki Kripa Bani Rahe.

    ReplyDelete
  3. कौन-सी पार्टी आज बेदाग है...

    http://veenakesur.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. क्या बात है,

    इस पार्टी के कार्यकर्त्ता और पार्टी दोनों अपनी बड़ी मम्मी और अवतार मोमिनो क्रिश्चना के बगेर अनाथ पाएंगे

    सहमत हूं.......
    थोडा पैरा स्पेस देकर लिखिए... अच्छा लिखा है आपने...... स्वागत है.

    ReplyDelete
  5. रविन्द्र नाथ जी @,जीत भार्गव जी @,पूर्विया जी@,वीणा जी @,सत्यम जी @,सुरेन्द्र सिंह जी @ और वरिष्ठ दीपक जी आप सभी का इस ब्लॉग पर आपका सवागत हे ,बहुत बहुत धन्यवाद होसला अफजाई मार्ग दर्शन के लिए ,शाब्दिक त्रुटियों को सुधारने की कोशीश करूंगा |

    ReplyDelete
  6. ब्‍लागजगत पर आपका स्‍वागत है ।

    ReplyDelete
  7. aaj hume aise hi yuwa chahiye ye agar politics me aa jjaye to hi udedhar ho sakta hai main ek baat kahuga jis tarah machachar(mosquito)ki jindagi 24 ghante hai usi tarah neta bhi 5 saal k liye hai warna ye dono hi is duniya ko barbaad kar dete jai hind jai bharat

    ReplyDelete
  8. RSS वालॆ अल कायदा कॆ हरामी सन्तान है जॊ अपनॆ बाप लॊगॊ सॆ आतन्क फैलाना सीख कर आऎ है और भारत मॆ आतन्क फैला रहॆ है

    ReplyDelete
  9. DEAR RAJ ,
    PLS MIND YOUR MOUTH . DON'T GIVE ABUSE .BECOUSE AGAR INDIA MAI R.S.S. NAHI HOTA THO AAP SAB GULAM HOTHE AUR KYA KYA HOTAA ISKA ANDAAJA BHI NAHI LAGAA SAKETE JAI HIND JAI R S S PLS MUST BE READ HISTORY BEFORE COMMENT I HOPE AAP SAMAJ GAGE HONGE

    ReplyDelete