Tuesday, September 8, 2015

मान्यवर


मान्यवर ,

            विषयांतर्गत सादर लेख निवेदन हे की ग्राम ढाणी पुरोहितान खोड़ा गणेश रोड (किशनगढ़ अजमेर राजस्थान )स्थित अनिल पेट्रो एंड ल्यूब नामक वेस्ट आयल रीप्रोसेस प्लांट को आबादी क्षेत्र से हटवाने के लिए आस पास के गाँवो के ग्रामीण पिछले कई महीनो प्रयासरत हे !इसी कड़ी में हमने स्थानीय प्रशासन ,जिला कलेक्ट्रेट सहित सबंधित विभाग राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी कई बार ईमेल और हार्ड कॉपी दुवारा प्रार्थना पत्र  भेज कर इस गंभीर समस्या से अवगत करवाया हे ! !
(

मान्यवर जैसे की तहसील कार्यालय किशनगढ़ से RTI दुवारा प्राप्त सुचना दस्तावेज से ज्ञात हुवा हे की अनिल पेट्रो एंड ल्यूब  को केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड और केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से जारी NOC 30 -अगस्त 2015 को ही समाप्त हो चुकी हे !इसके पश्चात ये प्लांट किसी भी सूरत में संचालित नहीं हो सकता हे जब तक की संबंधित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड NOC का नवनीकरण नहीं कर दे ! जबकि इस प्लांट दुवारा आस पास के क्षेत्र  में घातक प्रदूषण फैला कर ग्रामीणो के निवेदन पर राजस्थान स्टेट पोलूशन कंट्रोल बोर्ड ने इंस्पेक्शन कर दिनांक 15 -6 -2015  को इस प्लांट को SHOW CAUSE  नोटिस दिया था इस नोटिस में बिन्दुवार और बताया गया हे की किस प्रकार पिछले 5  सालो से सभी नियम कायदे ताक  में रख कर प्लांट को संचालित किया जा रहा हे ,प्लांट में ना तो डिहाइड्रेशन प्रोसेस की व्यवस्था हे और ना ही डिस्पोजल ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया हे !साइट पर भारी मात्रा  में मानव स्वास्थ और पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचाने वाला hazardus waste  पाया गया !इस प्लांट के संचालन  किसी भी नियम कायदे पालन नहीं किया जा रहा हे  ! इस नोटिस में लिखा गया हे  प्लांट से निकलने वाले घातक धुंवे  बदबू से आस पास के ग्रामीणो  की स्वास्थ संबंधी बहुत सी गंभीर शिकायते भी आ रही हे !

जैसा की अजमेर कलेक्ट्रेट के आदेश पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी किशनगढ़ दुवारा किये गए स्वास्थ संबंधी सर्वे में ज्ञात हुवा की इस प्लांट दुवारा फैलाये जा रहे घातक  प्रदूषण से आस पास के गाँवों के ग्रामीणो को स्वास्थ संबंधी गंभीर बीमारिया हो रही हे जिसकी रिपोर्ट प्राथना पत्र के साथ संलग्न की जा रही हे !प्लांट को आबादी क्षेत्र से हटाने के लिए पिछले कई महीनो से ग्रामीण संबंधित विभागों में प्रार्थना पत्र एवं स्वयं उपस्थित हो कर निवेदन कर चुके हे  राजस्थान स्टेट पोलूशन कंट्रोल बोर्ड ,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल ,पर्यावरण विभाग  ,जिला कलेक्ट्रेट अजमेर , SDM और तहसील कार्यालय किशनगढ़ ,पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोजिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन PESO , अादि विभागों में मामले की जांच चल रही हे !

जैसा की ग्राम पंचायत मालियों की बाड़ी  में आयोजित  ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था की आगजनी और प्रदूषण के खतरे को देखते हुवे प्लांट को आबादी क्षेत्र से हटवाया जाए !उसकी जाँच भी प्रोसेसिंग में हे !दिनांक 6 -5 -2015  को  ढाणी पुरोहितान की चौपाल पर पटवारी और गिरदावर दुवारा बनाई गयी मौका रिपोर्ट की कॉपी भी सलंग्न कर रहे हे जिसे हमने तहसील कार्यालय किशनगढ़ से आवेदन कर प्राप्त किया हे !इस रिपोर्ट में  भी बताया गया हे की प्लांट की दूरी ढाणी पुरोहितान की मुख्य बस्ती से मात्र  1 \ 2  km  हे !इस hazardous प्लांट से निकलने वाली गैस  बदबू और धुंवे से ग्रामवासियो को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ संबंधी तकलीफे हो रही हे ! गत 23  जून 2015 को बदबू   और धुंवे से  परेशान हो कर महिलावो  और ग्रामीणो ने खोड़ा गणेश रोड पर  टायर जला कर जबरदस्त प्रदर्शन किया था !

केंद्र सरकार दुवारा संचालित लोक शिकायत पोर्टल पर 2 मई को  रजिस्टर करवाया था जिसका रजिस्ट्रेशन n .  MOEAF/E/2015/00293   हे ! वन और पर्यावरण मंत्रालय ने ये शिकायत 9 जुलाई को सेंट्रल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड को फॉरवर्ड की थी जिसके कोर्डिनेटर श्री  श्रेयांस जेन (Scientist 'E' & Assistant Secretary & P.R.O) हे !इसकी जांच भी अभी प्रोसेसिंग में हे !जबकि राजस्थान सरकार के पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल "राजस्थान सम्पर्क " पर भी इस प्लांट की शिकायत रजिस्टर्ड हे जिसकी जांच राजस्थान स्टेट पोलूशन बोर्ड दुवारा की जा रही हे !
जैसा की केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नए नियमो के अनुसार लाल श्रेणी के घातक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगो को आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रो में स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी !

माननीय सर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण  बोर्ड दुवारा जारी अनुज्ञप्ति पत्र की वैधता दिनांक निकलने  के बावजूद भी इस प्लांट दुवारा  धड़ल्ले से घातक प्रदूषण फैलाना जारी हे !ये प्लांट सुबह 5 . 30  बजे से धुंवा और बदबू फैलाना शुरू होता हे जो की देर रात तक पूरे इलाके में  दुर्गन्ध और धुंवा कर देता  हे !सबूत के तोर पर हम दिनांक 5 -9 -2015 को बनाया गया  वीडियो आपको प्रेषित कर रहे हे !माननीय सर आप से निवेदन हे की हे अवैध रूप से चल रहे इस प्लांट पर कड़ी कार्यवाही कर इसे आबादी क्षेत्र से हटवाने की कृपा करे !आस पास के ग्रामीणो को राहत प्रदान करवाने  की कृपा करे

संलग्न दस्तावेज
(1 )प्लांट दुवारा घातक प्रदूषण फैलाये जाने पर राजस्थान स्टेट पोलूशन बोर्ड दुवारा जारी किये SHOW CAUSE नोटिस की फोटो कॉपी
(2  )केंद्रीय पर्यावरण विभाग और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल दुवारा जारी अनुज्ञप्ति पत्र की वैधता दिंनाक समाप्त होने के बाद भी  गाँव बस्ती में  जबरदस्त प्रदूषण फैलाते हुवे प्लांट का वीडियो
(3  )केंद्रीय पर्यावरण विभाग और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल दुवारा अनिल पेट्रो एंड ल्यूब को  जारी  सर्टिफिकट कम पासबुक  की फोटो प्रति
(4  )कलेक्टर अजमेर के आदेश पर ब्लॉक मुख्य चिकत्सा अधिकारी किशनगढ़ दुवारा डॉक्टर्स की टीम से ग्राम ढाणी पुरोहितान में करवाये गए स्वास्थ सर्वे की रिपोर्ट की कॉपी
(5  )राजस्थान सम्पर्क वेबसाइट और लोक शिकायत पोर्टल पर प्लांट की रजिस्टर्ड शिकायत के  स्क्रीन  शॉट
(6 )ग्राम पंचायत मालियों की बाड़ी की ग्राम सभा में प्लांट को आबादी क्षेत्र  हटवाने के प्रस्ताव की फोटो कॉपी
(7  )आस पास के गाँवों के विधालयो के विधार्थियो और शिक्षको  दुवारा ऑयल  प्लांट के प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए लिखा गया प्रार्थना पत्र
(8)कलक्टर अजमेर के आदेश पर भू निरीक्षक  पटवारी दुवारा बनाई गयी मौका रिपोर्ट (जिसे तहसील कार्यालय किशनगढ़) से  आवेदन कर प्राप्त किया गया की फोटो कॉपी
(9)ग्राम ढाणी पुरोहितान और आस पास के क्षेत्र में प्लांट के प्रदूषण से फलने वाले घातक प्रभाव की पटवारी और भू निरीक्षक दुवारा बनाई गयी मौका रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=KHq9Y620Fns&feature=youtu.be

http://www.newsview.in/ajmer/47643

https://www.youtube.com/edit?o=U&video_id=Dpvka-bMWPo

निवेदक समस्त ग्रामवासी
ढाणी  पुरोहितान ,दांता ,बुबानी ,खोडा ,साला की ढाणी ,ढाणी देवमंड़ और   समस्त मजदूर

खोड़ा गणेश रोड
तहसील किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान -305801





















Sunday, July 5, 2015

Monday, June 1, 2015



माननीय  हम ग्राम ढाणी पुरोहितान  , दांता ,खोड़ा  गणेश ,साला की ढाणी ,ढाणी देवमंड के समस्त ग्रामीण आप के समक्ष एक अर्ज ले कर हाजिर हे  !ये समस्त गाँव तहसील किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान में आते हे !इन समस्त गाँवों की आस पास की दूरी एक डेढ़ km हे  इनके बीचो बीच  जले हुवे ऑयल को रिसाइकिल रिकवर करने प्लांट लगा हुवा हे ( ढाणी पुरोहितान खोड़ा गणेश रोड मदनगंज किशनगढ़ Ajmer Rajsthan )

!ये प्लांट सभी नियम कायदो को ताक  में रख कर स्थापित किया गया था ! रिफाइंड रिकवरी के दौरान प्लांट से उठने वाले तीव्र जहरीली दुर्गन्ध और धुंवे  से आस पास के ग्राम वासियो का जीना दूभर हो गया हे !घातक बदबू और धुंवे से श्नवास लेने में परेशानी ,सर चकराना ,उलटी और मतली आना ,पेट दर्द ,सर दर्द ,चक्कर आना ,श्नवास नाक गले सीने आँखों और फेफड़ो में जलन  जैसे रोगो शिकार आस पास के वाशिंदे हो चुके हे !कई ग्रामवासियो ओरतो बच्चो को दमा और उच्च रक्तचाप की शिकायत भी हो चुकी हे !ये अति लाल श्रेणी का उद्योग हे और इसे बस्ती के बीचो बीच स्थापित करने की इजाजत कैसे मिल गयी ?और अब विभाग के संज्ञान में आने के पश्चात भी धड़ल्ले से चलना कई आशंकावो को जन्म दे रहा हे !
इस प्लांट में हमेशा भारी  मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ जमा रहता हे !कभी भी अग्निकांड जैसे हादसे से आस पास के इलाको  भयंकर तबाही मच सकती हे !इस प्लांट से एक से आधे किलोमीटर की दूरी  पर 6 गांव ढाणी पुरोहितान ,दांता  ,साला  की ढाणी  ,ढाणी देवमंड  ,बुबानी  ,खोड़ा  गणेश बसे  हुवे हे ये प्लांट पावरलूम और आटा मीलो के   बीचो  बीच लगा हुवा हे जंहा करीब १०० इकाइयों  में तीन हजार मजदुर हर समय काम करते हे !इन 6 गाँवो की आबादी 10000   के लगभग हे !  किसी भी अवांछित हादसे की स्थिति में 13000 की आबादी सीधे सीधे चपेट में  आ रही हे !

हमने इस बाबत उपखण्ड अधिकारी महोदय ,एवं विधायक महोदय श्री भगीरथ चौधरी साहब को भी समस्त ग्रामो के निवासियों के हस्ताक्षर करवा कर ज्ञापन दिया था जिसका लिंक प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न हे ! उपखण्ड अधिकारी महोदय ने तहसीलदार जी को कार्यवाही आदेश दिए थे लेकिन इसके बाद से ये प्लांट और ज्यादा चलने लगा हे !इसके पश्चात राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी दो बार इन्फेशन आया था  !दिनांक 13 -5  - 2015  को ग्रामीणो ने जिला कलेक्ट्रट अजमेर में उपस्थित हो कर माननीया कलेक्टर महोदया  जो ज्ञापन सोपा था माननीया  जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे तहसील प्रशासन किशनगढ़ को 133 में प्लांट को बंद करने  दिया था लेकिन तहसील प्रशासन तेल माफिया से मैनेज हो चूका हे !

 जिस श्रेणी का ये उद्योग हे इसकी अनुमति आबादी क्षेत्र में कैसे मिल गई ? और मामला उपखण्ड अधिकारी जी ,,RsPCB  के संज्ञान में  आने के बाद भी मौत  और बीमारियो का ये कारखाना धड़ल्ले से ज्यादा चलने लगा  हे !मामला जिम्मेदार अधिकारियो  ,जनप्रतिनिधियो के  संज्ञान में आने के पश्चात भी इस  कारखाने का धड़ल्ले से चलना कई आकांक्षावो और चिंतावो को जन्म दे रहा हे !ग्रामवासी भय और तकलीफो का जीवन जीने  को मजबूर हे !हम ग्रामवासियो को अब और ज्यादा चिंता हो  रही हे की  इतनी कोशिश करने के बाद  भी कोई सुनवाई नहीं होगी तो हम ग्रामवासी कँहा  जाएंगे तेल माफीया की राजनितिक और प्रशासनिक  पहुँच देखते हुवे समस्त ग्रामीण आशंकित हे की इसके खिलाफ जल्द कार्यवाही हो पाएगी !?

माननीय आप से विनती हे की संबंधित विभाग प्रदूषण नियत्रण मंडल और पर्यावरण विभाग से त्वरित कार्यवाही करवाने की कृपा करे !एक बार  पर्यावरण विभाग का निरीक्षण दल इस बीमारियो के प्लांट का इन्फेक्शन करे और नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करके इसे आबादी क्षेत्र से से बंद करवाने की कृपा करे !हम समस्त गाँवों के निवासी आप के बहुत बहुत आभारी रहेंगे !


निवेदक समस्त ग्रामवासी
ढाणी  पुरोहितान ,दांता ,बुबानी ,खोडा ,साला की ढाणी ,ढाणी देवमंड़ ,पावरलूम और आटा मील के  समस्त मजदूर

खोड़ा गणेश रोड 
तहसील किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान -305801 

 संलग्न लिंक


 http://jaishariram-man.blogspot.in/2015_09_01_archive.html

http://jaishariram-man.blogspot.in/2015_07_01_archive.html

http://www.newsview.in/ajmer/47643

https://www.youtube.com/edit?o=U&video_id=Dpvka-bMWPo