माननीय हम ग्राम ढाणी पुरोहितान , दांता ,खोड़ा गणेश ,साला की ढाणी ,ढाणी देवमंड के समस्त ग्रामीण आप के समक्ष एक अर्ज ले कर हाजिर हे !ये समस्त गाँव तहसील किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान में आते हे !इन समस्त गाँवों की आस पास की दूरी एक डेढ़ km हे इनके बीचो बीच जले हुवे ऑयल को रिसाइकिल रिकवर करने प्लांट लगा हुवा हे ( ढाणी पुरोहितान खोड़ा गणेश रोड मदनगंज किशनगढ़ Ajmer Rajsthan )
इस प्लांट में हमेशा भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ जमा रहता हे !कभी भी अग्निकांड जैसे हादसे से आस पास के इलाको भयंकर तबाही मच सकती हे !इस प्लांट से एक से आधे किलोमीटर की दूरी पर 6 गांव ढाणी पुरोहितान ,दांता ,साला की ढाणी ,ढाणी देवमंड ,बुबानी ,खोड़ा गणेश बसे हुवे हे ये प्लांट पावरलूम और आटा मीलो के बीचो बीच लगा हुवा हे जंहा करीब १०० इकाइयों में तीन हजार मजदुर हर समय काम करते हे !इन 6 गाँवो की आबादी 10000 के लगभग हे ! किसी भी अवांछित हादसे की स्थिति में 13000 की आबादी सीधे सीधे चपेट में आ रही हे !
हमने इस बाबत उपखण्ड अधिकारी महोदय ,एवं विधायक महोदय श्री भगीरथ चौधरी साहब को भी समस्त ग्रामो के निवासियों के हस्ताक्षर करवा कर ज्ञापन दिया था जिसका लिंक प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न हे ! उपखण्ड अधिकारी महोदय ने तहसीलदार जी को कार्यवाही आदेश दिए थे लेकिन इसके बाद से ये प्लांट और ज्यादा चलने लगा हे !इसके पश्चात राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी दो बार इन्फेशन आया था !दिनांक 13 -5 - 2015 को ग्रामीणो ने जिला कलेक्ट्रट अजमेर में उपस्थित हो कर माननीया कलेक्टर महोदया जो ज्ञापन सोपा था माननीया जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे तहसील प्रशासन किशनगढ़ को 133 में प्लांट को बंद करने दिया था लेकिन तहसील प्रशासन तेल माफिया से मैनेज हो चूका हे !
जिस श्रेणी का ये उद्योग हे इसकी अनुमति आबादी क्षेत्र में कैसे मिल गई ? और मामला उपखण्ड अधिकारी जी ,,RsPCB के संज्ञान में आने के बाद भी मौत और बीमारियो का ये कारखाना धड़ल्ले से ज्यादा चलने लगा हे !मामला जिम्मेदार अधिकारियो ,जनप्रतिनिधियो के संज्ञान में आने के पश्चात भी इस कारखाने का धड़ल्ले से चलना कई आकांक्षावो और चिंतावो को जन्म दे रहा हे !ग्रामवासी भय और तकलीफो का जीवन जीने को मजबूर हे !हम ग्रामवासियो को अब और ज्यादा चिंता हो रही हे की इतनी कोशिश करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होगी तो हम ग्रामवासी कँहा जाएंगे तेल माफीया की राजनितिक और प्रशासनिक पहुँच देखते हुवे समस्त ग्रामीण आशंकित हे की इसके खिलाफ जल्द कार्यवाही हो पाएगी !?
माननीय आप से विनती हे की संबंधित विभाग प्रदूषण नियत्रण मंडल और पर्यावरण विभाग से त्वरित कार्यवाही करवाने की कृपा करे !एक बार पर्यावरण विभाग का निरीक्षण दल इस बीमारियो के प्लांट का इन्फेक्शन करे और नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करके इसे आबादी क्षेत्र से से बंद करवाने की कृपा करे !हम समस्त गाँवों के निवासी आप के बहुत बहुत आभारी रहेंगे !
निवेदक समस्त ग्रामवासी
ढाणी पुरोहितान ,दांता ,बुबानी ,खोडा ,साला की ढाणी ,ढाणी देवमंड़ ,पावरलूम और आटा मील के समस्त मजदूर
खोड़ा गणेश रोड
तहसील किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान -305801
संलग्न लिंक
http://jaishariram-man.blogspot.in/2015_09_01_archive.html
http://jaishariram-man.blogspot.in/2015_07_01_archive.html
http://www.newsview.in/ajmer/47643
No comments:
Post a Comment